शिलान्यास के पत्थर पर भाजपा विधायक का नाम नहीं, अफसरों को सुनाई खरी-खोटी



जनसंदेश न्यूज़

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में शहीद स्मारक के लिए गेट के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने जमकर हंगामा मचाया। शिलान्यास के पत्थर पर अपना नाम न देख भड़के विधायक ने सार्वजनिक तौर पर अफसरों को खरी-खोटी सुनाई और आयोजकों को भी भला-बुरा कहा। बाद में मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कह वहां से चले गए। विधायक के रुख को भांपते हुए शिलान्यास समारोह में शामिल होने जा रहे कई अफसर रास्ते से ही लौट गए। 

बदलापुर क्षेत्र के बलुआ गांव में शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके गेट का शिलान्यास शनिवार को होना था। ब्लॉक प्रमुख प्रभावती कन्नौजिया की अगुवाई में सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी। इसमें डीएम सहित अन्य अफसरों को शामिल होना था। दोपहर में अचानक भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि शिलान्यास कार्यक्रम में लगने वाले पत्थर पर उनका नाम नहीं है। विधायक ने आयोजकों से शिलान्यास वाला पत्थर दिखाने की मांग की।

बीडीओ, एडीओ सहित अन्य अफसरों से नाराजगी जताते हुए भड़ास निकाली। विधायक के हंगामे को काफी देर तक चुपचाप देख रहे आयोजकों ने जब कड़ा लहजा दिखाना शुरू किया। तब विधायक सीएम से मिलकर शिकायत की बात कहते हुए वहां से चले गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार