भदोही में दिनदहाड़े बैंक मित्र को गोली मारकर नब्बे हजार लूट भागे बदमाश
जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। स्थानीय थाना क्षेत्र के होलईपुर बैरीबीसा गाँव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने बैंक मित्र को गोली मारकर 90 हजार रूपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगापुर पडान गांव निवासी राजधर पांडेय उम्र 60 वर्ष ग्राहक सेवा केंद्र बैरी बीसा पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक मौके पर पहुंच गए और उनके हाथ में लटके बैग को छीनने की कोशिश की। राजभर पांडेय ने इसका विरोध किया। फिर बदमाशों ने उनको गोली मार दी, जो उनके चेहरे पर लगी। इसके बाद बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश भाग गए।
पास पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तड़प रहे बैंक मित्र को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोपीगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बैंक मित्र को अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को लेकर परिजनों समेत आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बदमाश रुपयों से भरे बैग को सोनेचा ईंट भट्टे के पास खोलकर उसी खाली कर वहीं फेंक कर भाग गए।