चंदौली के नवागत एसपी ने संभाला कार्यभार, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं



जावेद अंसारी

चंदौली। नवागत एसपी अमित कुमार शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जनपद में पुलिस की छवि में सुधार करने की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता दिखाई। कहा कि पुलिस व पुलिसिंग को सुगमता से आमजनमानस तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। पूर्व में नक्सली घटनाएं हुई हैं, लिहाजा एंटी नक्सल सेल के जरिए नक्सल मूवमेंट से जुड़ी सूचनाएं निरंतर संकलित की जाएगी, ताकि भविष्य में नक्सली मूवमेंट को अस्तित्व में आने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महिला सम्मान व महिला उत्थान से जुड़ी जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन व संचालन किया जाएगा। जिले से मुख्य नेशनल हाइवे गुजरा है, जिसपर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाएगा, ताकि जाम की समस्या से जनता को निजात मिल सके। कहा कि जनपद की सरहद बिहार प्रांत से जुड़ी है। ऐसे में गैरकानूनी मूवमेंट की शिकायतों को संज्ञान में लेकर पुलिस कार्यवाही अमल में लाएगी। किसी भी हाल में गैरकानूनी वस्तुओं की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही शराब व अन्य गैरकानूनी मूवमेंट को रोकने के लिए एण्टी स्मगलिंग इकाई की गठन किया जाएगा, जिसकी मानिटरिंग एएसपी रैंक का पुलिस अफसर करेगा। तस्करी से जुड़ी शिकायत करने वाले व्यक्ति का पहचान गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही जो टीम कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी वह उस थाना व सर्किल क्षेत्र के बाहर की होगी, ताकि पुलिसिया कार्यवाही की निष्पक्षता बनी रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार