गाजीपुर में डीजे पर डांस के दौरान हुए गोलीकांड में मारे गये रोशन के दादा की सदमे में गई जान, परिजनों में कोहराम



ब्रजभूषण सिंह

कासिमाबाद/गाजीपुर। शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर गोलीकांड में रोशन यादव के मौत के बाद सदमे में उनके दादा धीरिज यादव की मौत हो गई। वहीं हत्यारे को एक सप्ताह के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिसे लेकर परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

मालूम हो कि, विगत दिनों बहदुरगंज क्षेत्र में डीजे पर डांस के दौरान हुई गोलीकांड में रोशन यादव की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार के दिन सदमे से मृतक रोशन यादव के दादा धिरीज यादव की मौत हो गई। 

बता दें, कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के धरवार कला गांव से बारात बहादुरगंज क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गई थी। इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से दूल्हे की चचेरे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।  लेकिन अब तक गोली कांड का खुलासा नहीं हो पाया। परिजन दहशत में है। वहीं मृतक के दादा के सदमे से मौत होने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। कामरेड धीरिज यादव की मौत की सूचना पर कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं ने घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार