बीच राह पर युवती ने युवक को चप्पलों से जमकर पीटा, ऐसा करने के प्रयास में हुआ नाकाम
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। बदमाशों के हौसले इस तरह बुलंद हो गया है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में ही दिन दहाड़े उच्चे छिनौती करने लगे है। इसका जीता जागता सबूत मिला है नगर कोतवाली थाना क्षेत्र शाही पुल पर। मंगलवार को करीब 12 दिन में ही शाही पुल से गुजर रही एक महिला का मंगलसूत्र एक बदमाश ने छिनने का प्रयास किया।
हालांकि महिला की सर्तकता से बदमाश अपने मकसद में कामयाब नही हो सका। उल्टे महिला ने उसे पकड़कर चप्पलो से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। भरे बाजार हो रही युवक की पिटाई का तमाशा देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच नखास मोड़ पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी पहुंचकर बीच बचाव किया। मौका पाकर बदमाश कोतवाली की तरफ तेजी भाग निकला।