दबंग बसपा विधायक बच्चों के साथ दे रही है हाईस्कूल की परीक्षा, बेटी से लेती है ट्यूशन
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। भारत में ऐसे कई नेता है जिन्होंने उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण नहीं किया है। वें घर परिवार और अन्य कारणों के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है। लेकिन कुछ ऐसे लोग होते है, जो अपने पढ़ने की ललक के चलते चुनाव जितने के बाद भी अपनी पढाई आगे जारी रखते है। इसी का जीता जगता उदारहरण है मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार।
दबंग तेज तर्रार अंदाज के लिए जानी विधायक रामबाई सिंह हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग हैं। इस बार वें अपनी पढाई को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल विधायक रामबाई सिंह इन दिनों दमोह के जेपी कन्या विद्यालय में कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही है। विधायक होने के बावजूद वह भी वह बिना किसी हिचक और संकोच के अन्य छात्र छात्राओं के साथ बैठक ओपन स्कूल की दसवीं की परीक्षा दे रही है।
रामबाई सिंह ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों के चलते अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाई थी। उन्होंने ने आगे बताया कि वह सिर्फ दसवीं ही नहीं बल्कि स्नातक की भी डिग्री हासिल करना चाहती है. जिससे वह सरकार की नीतियों को अच्छे से समझ सके। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटी से रोज ट्यूशन लेती है और उन्होंने ने गुरुवार को दसवीं कक्षा के हिंदी की परीक्षा भी दी है।