चकिया तहसील के इस गांव निवासी नवदम्पति को प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी पाती, दी शादी की शुभकामनाएं



जनसंदेश न्यूज़

बबुरी (चंदौली)। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता यूँ ही नहीं बढ़ी। एक छोटे से कस्बे के एक सामान्य परिवार ने जब उन्हें अपनी खुशियों में शामिल करना चाहा तो उन्होंने भी परिवार को निराश नहीं किया। शादी का निमन्त्रण मिलने के बाद जब वे नहीं आ सके तो पत्र भेजकर वर-वधु को शुभकामनाएं दी।

गत 6 दिसम्बर को कस्बे के ओम प्रकाश गुप्ता एडवोकेट के बड़े पुत्र अभिषेक गुप्ता की शादी शालिनी गुप्ता के साथ हुई। गुप्ता परिवार ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। शादी में जब प्रधानमंत्री नहीं आ सके तो इस खुशी को उन्होंने फीकी नहीं पड़ने दी। परिवार के हर्षोल्लास को ध्यान में रखते हुए उन्होंने  बधाई पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री का शुभकामना संदेश पाते ही पूरा परिवार उत्साह से लबरेज था। वहीं पूरे कस्बे में खुशी का माहौल है।



बताते चले कि पेशे से अधिवक्ता श्री गुप्ता के पुत्र अभिषेक अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं और बीएचयू में अध्ययनरत भी हैं। पत्र पाकर एडवोकेट गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की व्यस्तताओं को हम समझ सकते हैं। उन पर पूरे देश की जिम्मेदारी होती है। अपने कीमती समय में से उन्होंने  समय निकालकर हमारा आमन्त्रण स्वीकार किया और अपना आशीर्वाद दिया। इसके लिए समस्त परिवार हृदय से प्रधानमंत्री जी का आभारी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा