गाजीपुर में विवाद के बाद दबंगों ने युवक को मारी गोली, पानी निकासी को लेकर हुए विवाद ने लिया विकराल रुप
अजय सिंह उर्फ राजू
भांवरकोल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र अमरूपुर गांव में पानी निकासी को लेकर दबंगो ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को मुहम्मदाबाद अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं इस मामले चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
पिंडरोयी तरका गांव निवासी पारनाथ मिश्रा ने गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे अपने दरवाजे के सामने स्नान कर रहे थे। इसी बीच उनके सामने स्थानीय गांव निवासी शिवानंद पांडेय,शैलैश पांडेय,सत्यप्रकाश पांडेय, शैवीकांत पांडेय सहित अन्य दो लोग पानी निकासी के रास्ते को मिट्टी डालकर रोक रहे थे। पारसनाथ मिश्रा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। जिसके बाद गोलबंद तरीके से आए शिवाकांत पांडेय के ललकारने पर शैलैश पांडेय ने उन पर गोली चला दी।
गोली उनके जंघे में जा लगी और वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। जानकारी होने पर परिजनों सहित गांव वालो ने पुलिस को सूचना दिया तथा इलाज के लिए मुहम्मदाबाद चिकित्सालया में भर्ती कराया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जहां एक खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला। परिजनों ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया। थाना प्रभारी शैलैश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही इन्हे दबोच लिया जाएगा।