बाहुबली मुख्तार के करीबी गणेशदत्त का तीन करोड़ की कीमत का आशियाना ध्वस्त, अब प्रशासन वसूलेगाा खर्च



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा का आशियाना रविवार की सुबह धराशाई हो गया। रौजा स्थित जल निगम मार्ग पर बने पांच मंजिलें इमारत को जिला प्रशासन ने धराशायी करा दिया। एडीएम राजेश सिंह, एसडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीओ सदर ओजस्वी चावला, तहसीलदार मुकेश सिंह, कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, यातायात सीओ महमूद अली, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उनके साथ चार पोकलेन की भी थे। 



ध्वस्तीकरण के दौरान सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे। साढ़े दस बजे तक बिल्डिंग को ढहा दिया गया। जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान के मानकों की अनदेखी कर बिल्डिंग निर्माण का मामला पकड़ा था। मकान की कीमत तीन करोड़ के करीब बताई जा रही है। मालूम हो कि नगर से सटे रजदेपुर देहाती चंदननगर स्थित गणेशदत्त मिश्रा के पिता शिवशंकर मिश्र के नाम से हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का सदर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। इस पर मालिकान ने जिलाधिकारी के यहां अपील दाखिल की थी। सदर एसडीएम ने बीते 12 नवम्बर को आदेश जारी किया था। उन्होंने सख्त निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर अगर वह स्वयं अवैध निर्माण नहीं गिराएंगे तो प्रशासन इसे ध्वस्त कर देगा। इसमें जो भी खर्च आएगा, उसे उनसे वसूल किया जाएगा।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा