भदोही में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, एक दूसरे पर आरोप लगा रही मृतक की बहुएं



जनसन्देश न्यूज

ज्ञानपुर/भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव में गुलाब यादव 55 वर्ष नामक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। मौके पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी मौके पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद में यह हत्या हुई है। फिलहाल क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की अन्य टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव गांव की है। यहाँ के रहने वाले गुलाब यादव नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई। बताया जाता है कि मृतक के चार लड़के हैं, चारों मुंबई में रहते हैं। और इनका काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। मृतक की बहुएं गांव में रहती हैं। 

हत्या की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।परिवार के सदस्यों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार