मीरजापुर में तीन दिन से गायब युवती का शव कुएं से बरामद, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज

लालगंज (मीरजापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र तिलाव चैकी अंतर्गत बौडरा गांव में गायब युवती का तीसरे दिन गांव के कुएं में शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दयाशंकर कोरी की लड़की मीरा 20 वर्ष सोमवार को भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन लड़की का पता नहीं चलने पर बुधवार को परिजनों ने लालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था। जिसका शव बृहस्पतिवार को सुबह गांव के एक कुएं में उतराया मिला। 

युवती का शव कुएं से बरामद होने की सूचना के बाद पास परिजन सहित पड़ोस के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। मृतक के पिता दयाशंकर कोरी ने बताया कि, लड़की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पंचशील डिग्री कॉलेज मवयीं कला में सोमवार को गई थी, घर आने के बाद शाम को अपनी छोटी बहन के साथ सोने चली गयी थी। 



सोमवार को भोर जब परिजन सोकर उठे तो मीरा गायब थी। छोटी बहू ने बताया कि, हमें मालूम नहीं है कहां गई। काफी खोजबीन करने के बाद मीरा का पता नहीं चला तब परिजनों ने बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता ने बताया कि हमारी तीन बच्चों में सबसे बड़ी मीरा थी। दूसरी नंबर रीना जोकि 11 की छात्रा है तीसरे नंबर पर एक लड़का सोनू है। मौके पर जुटे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था। घटना के संबंध में लालगंज थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार