जौनपुर में थाने पहुंची महिला को दारोगा ने दी बेधकड़ गाली, वायरल हुआ वीडियो, निलंबित

एसपी ने दारोगा और सिपाही को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित 



जनसंदेश न्यूज़

जौनपुर। पुलिस अपने कारनामों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है। अपराधी भागने वाला ही होता है कि खाकी वर्दी की छठी इंद्री जागृत हो जाती और अचूक निशाना लगाकर पुलिस अपराधी को धूल चटा देती है। ये अलग बात है कि जब अधिकारी के सामने असलहों को लोड करने की बारी आती है तो दारोगा जी फिस्सडी नजर आते हैं। 

जनप्रतिनिधियों और समाज के सभ्य लोगों के आगे सलामी ठोकने वाली यूपी पुलिस आम जनता को गालियों से सुशोभित करती है। ऐसा ही एक मामला सिकरारा थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में देखने को मिला। दारोगा जी ने अपने सामने बुजुर्ग महिला को देखते ही गालियों की बौछार कर दी। गालियों की ऐसी रफ्तार मानो दारोगा जी गिनीज वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में रिकॉर्डतोड़ गालियां देने के लिए अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हो। 

इसमें कोई दो मत नहीं कि पुलिस की कार्यशैली में ऐसी गाली को ‘रूटीन भाषा’ का हिस्सा माना गया है। बहादुर दारोगा राकेश तिवारी ने बुजुर्ग महिला को एक के बाद गालियां देते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही। मामला यहीं नहीं रुका। आवेश में आकर जाबाज दारोगा ने यह भी कहा कि घर जमीन बेच कर भी मुकदमें से बाहर नहीं निकल पाओगी। दारोगा जी की यह करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दारोगा राकेश तिवारी और उनके साथ मौजूद सिपाही शमशेर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार