शादी में शामिल होने जा रहे थे बाराती, बस-बोलेरो में जबदरस्त टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल, कोहराम



महर्षि सेठ

जौनपुर। जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के सामने जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर रविवार को बोलेरो-बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों की गम्भीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

सूचना के मुताबिक रामजीत सरोज निवासी सेहमलपुर तरियारी के लड़के शैलेंद्र सरोज की शादी में बारात शनिवार के दिन ग्राम बउरहवा थाना बड़ागांव वाराणसी गई हुई थी। रविवार की सुबह लगभग 8.40 बजे रविंद्र सरोज अपनी बोलेरो यूपी 65 बी बी 4084 पर गांव के ही लोगों के साथ शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अभी वें असबरनपुर ही पहुंचे थे कि सामने से आ आ रही अनुबंधित बस यूपी 65 डीटी 9354 से उसकी आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो सवार संजय चैबे निवासी कोतवालपुर, जवाहर सरोज निवासी डिंगुरपुर व रामलाल सरोज निवासी ऊदपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अतुल सरोज, मजीद नाई, सलमान नाई, इदरीश नाई तथा रामजीत सरोज गंभीर रूप से घायल हो गये। 

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी लाया गया। जहां पर डाक्टरों की टीम ने अतुल सरोज तथा मजीद इदरीश की गम्भीरावस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं बस चालक बस छोड़ फरार हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा