शादी के नाम पर ठगी! कांस्टेबल बनी लड़की और थाना प्रभारी ने निभाया मां का किरदार, कुछ ऐसे हुआ पर्दाफाश



महिला कांस्‍टेबल


सुनील गिरि

प्रयागराज। रविवार शाम को पुलिस ने विवाह के नाम पर ठगी करने वालों को बेपर्दा करते हुए एक आरोपी वीरेन्द्र नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। 



इस ठगी के खेल का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने नायाब तरीका निकाला। बताया जाता है कि महिला थाने से संबंधित कांस्टेबल अनीता लड़की व महिला थाना प्रभारी ने मां का किरदार निभाया और मौके पर जाकर छापा मारा। सिविल लाइंस में चल रहे अवैध शादी करवाने का धंधा यानी मेट्रोमोनी का पर्दाफाश करते हुए बड़े लेवल पर फोटो किसी और की नाम किसी और का बड़ा कारोबार का खुलासा किया। 



सिविल लाइंस महिला थाने से सिपाही को सर्वप्रथम शादी हेतु इस मेट्रोमोनी में जाकर अपने विषय में बताया। वह फर्जी रूप से फर्जी नंबर देकर मेट्रोमोनी वाले ने शादी के नाम पर पैसा जमा करवाया गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार