गाजीपुर में हमीद सेतु से युवक ने गंगा में लगाई छलांग, जलपोत ने बचाया
अजय सिंह उर्फ राजू
सुहवल/गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हमीद सेतु से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद सेतु के दोनों तरफ राहगीरों की भीड़ जुट गई। शोर मचाने पर भारतीय अन्र्तदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण जलपोत पर सवार चालक दल ने युवक को सुरक्षित बचा लिया।
आसिफ 40 वर्षीय निवासी रजदेपुर थाना कोतवाली बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हमीद सेतु से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। आवाज सुन नदी किनारे भारतीय अन्तदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण जलपोत पर सवार चालक दल के दीनबन्धु राज अपने सहयोगियों संग अपनी मोटर बोट के सहारे युवक को बचाने के लिए निकल पडे़। चूंकि पानी में बहाव तेज था। कारण जलपोत के सदस्यों को उसे सकुशल बचाने में थोडी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों के अनुसार युवक पैदल ही गाजीपुर की तरफ से सफेद धारदार कलर का टीशर्ट व क्रीम कलर का पैंट पहने गाना गुनगुनाते हुए पुल की तरफ जा रहा था। लोगों ने सोचा कि शायद उसी तरह अकेले होने के वजह से गा रहा हो, लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही युवक रेलिंग के पास पहुंच पैर ज्यांेही ऊपर रखने की कोशिश किया। कुछ लोगो ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसके पहले ही उसने छलांग लगा दी।