गाजीपुर में बोलेरो और कार की सामने-सामने टक्कर में बच्ची की मौत, पांच घायल



रविन्द्र श्रीवास्तव

नन्दगंज/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर पेट्रोल पंप के पास शाम 5 बजे बोलेरो और कार के आमने-सामने भिड़ंत में एक 3 माह की बच्ची की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गये।

बलिया जिले के सहतवार गांव निवासी योगेश अपने परिवार के साथ वाराणसी से अपने गांव जा रहे थे। तभी फतेहउल्लापुर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने के लिए गाड़ी को मोड़ लिये तभी गाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार से शिफ्ट डिजार बोलेरो में सामने से भिड़ंत हो गयी।

जिसमें बोलेरो सवार एक 3 माह की बच्ची ‘आसी’ की मौत हो गयी वही योगेश, अभिषेक, अंजली, ओम प्रकाश और निर्मला घायल हो गए। वही स्वीफ्ट डिजायर चालक सूरज विश्वकर्मा जो शक्तिपीठ आश्रम सारनाथ वाराणसी का रहने वाला है वो भी घायल हो गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। वही मौके पर पहुंची 112  नं. पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को थाने ले आई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार