कैंट विधायक ने जल निकासी एवं गली निर्माण कार्य किया शिलान्यास, जनता से करवाया पूजन



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अन्तर्गत स्वीकृत श्यामा नगर कॉलोनी, ककरमत्ता व मलिन बस्ती बड़ी पटिया में जल निकासी एवं गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी बड़ी बड़ी परियोजनाएं लाकर जहां काशी को भव्य रूप दे रहे हैं, वहां हम लोग 1-1 गली, सड़क को समतल बनाने में जुटे हुए हैं। जहां 15 वर्षों के सपा-बसपा के शासनकाल में काशी तबाह हो गई थी। वहीं मात्र साढे़ तीन वर्षों के भाजपा शासनकाल में काशी पुनः परम वैभव के रूप को प्राप्त कर रही है। काशी के हर घर तक स्वच्छ पेयजल, समतल गलियां और क्षमतावान सीवर लाइन हमारी प्राथमिकता में है।





सौरभ श्रीवास्तव ने श्यामा नगर कॉलोनी में पूजन वरिष्ठ नागरिक हीरालाल श्रीवास्तव से व बड़ी पटिया में राजकुमारी देवी व मुन्नी देवी से कराया। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाला धन जनता का है, अतः शिलान्यास का पूजन भी जनता जनार्दन को ही करना चाहिए। 



इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के महानगर महामंत्री अशोक पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, वरिष्ठ पार्षद श्यामआसरे मौर्य, पार्षद संजय गुप्ता, राम गोपाल वर्मा, जितेन्द्र सोनकर, अनिल श्रीवास्तव, राकेश मोहन दीक्षित, राकेश जायसवाल, गोविंद वर्मा, प्रदीप पांडेय, पप्पू विश्वकर्मा, दिनेश पटेल, राजू पटेल, दिव्यांशु चैबे, अजय श्रीवास्तव, सूर्यभान पटेल, कमल चैरसिया, दिनेश पटेल, राजू पटेल, दिव्यांशु चैबे, अजय श्रीवास्तव, सूर्यभान पटेल, जियुत राजभर, राजकुमार पटेल, सोसे राजभर, रोशन प्रजापति, धर्मेंद्र पाल सहित अन्य मौजूद रहे। 



विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान

अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ डीएम कॉलोनी पहुंचे विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वहां यत्र तत्र कूड़ा बिखरा हुआ मिला। जिस पर उन्होंने स्वयं हाथों में झाडू लेकर सड़कों व नालियों तक की सफाई की और भाजपा कार्यकर्ताओं, छावनी परिषद के पार्षदों व अधिकारियों, कर्मचारियों से भी करवाई। लगभग 1 घंटे तक चले स्वच्छता अभियान में डीएम कालोनी परिषद को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया। विधाय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की दिखाई गई स्वच्छता की राह पर आज पूरा देश चल पड़ा है। बीमारियों पर विजय पाने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना अति आवश्यक है।



पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षक दिया संदेश

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी परिषद में पौधरोपण भी किया और कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से धरती माता को बचाने के लिए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर पौधरोपण और पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है। 






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार