लड़कियों को देखकर गा रहा था अश्लील गाने, जब एंटी रोमियो की पड़ी नजर तो.....

पुलिस देख भाग रहे युवक को एंटी रोमियो ने दबोचा



जनसंदेश न्यूज़

बलिया। मनोज कुमार सिंह मय टीम के साथ एंटी रोमियो की चेकिंग में गड़वार तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली की  एक  व्यक्ति कुंवर सिंह चैराहे पर सड़क पर आने जाने वाली लड़कियों को अश्लील गाने सुना कर छेड़ रहा है जिससे बालिकाओं में क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। 

इस सूचना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर कुछ दूर पहले ही छुपकर उस व्यक्ति की हरकतों को देखने लगी तो कुछ ही देर बाद कुंवर सिंह कालेज की तरफ से आने वाली एक लड़की को देखकर वह पुनः अश्लील गाना गाने लगा व कमेन्ट करने लगा। जिससे उस लड़की को काफी क्षोभ हुआ तथा वह चुपचाप चली गयी। तभी एन्टी रोमियो टीम कोतवाली उस व्यक्ति के पास पहुंच गयी। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा। जिसे सिकन्दरपुर मार्ग की ओर 10 से 15 कदम जाते जाते पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अखिलेश कुमार हरिजन पुत्र ओम प्रकाश हरिजन निवासी बैराबांध थाना गड़वार जनपद बलिया बताया । पुलिस ने उसको संबंधित धारा में चालान कर दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा