बाइक की डिग्गी तोड़ कर उच्चकों ने उड़ाए दो लाख



जनसंदेश न्यूज़

कोपागंज/मऊ। स्थानीय कस्बे के मुख्य चैक से चंद कदम दूरी पर किराने की दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ कर उच्चको ने दो लाख रुपए उठा दिया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे उच्चको के पहचान कर धरपकड़ में जुट गई। 

बताया जाता है कि  ब्लाक क्षेत्र के जोगरी निवासी संजय प्रजापति पुत्र स्व छवीनाथ के घर अगले ही दिन शुक्रवार को शादी पड़ी है। शादी में होने वाले खर्च को लेकर संजय कुमार गुरुवार को दोपहर एसबीआई ब्रांच से दो लाख रुपए निकाल कर बाजार में कुछ समान खरीदने के लिए पहुंचा। और एक किराने की दुकान पर अपनी बाइक खड़ी कर कुछ समान खरीदने सामने वाले दुकान पर चला गया। इसी दौरान घात लगाए उच्चको ने पलक झपकते ही बाइक की डिक्की तोड़ कर पैकट में रखें बैंक से निकालें दो लाख रुपए उडा दिए। 

जब बाइक के पास संजय प्रजापति आया तो डिक्की तुटा देखा तो उसके होश उड़ गए। सरे बाजार में बाइक की डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपए गायब होने की घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सुचना के बाद मौके पर थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी भी भी दल-बल के साथ पहुंच गए। और पीड़ित से जानकारी लेते हुए आस पास के दुकानों पर लगें सीसीटीवी कैमरे के सहारे उच्चको के पहचान कर उनके धरपकड़ में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में उचचको की पहचान अस्पष्ट रूप से नहीं हो पा रही है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार