जमीन की लालच में बेटे-पोते ने मिलकर की पिता की हत्या, बोरे में रखा शव, सनसनी



बृजराज

मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊ कुबेर गांव में जमीन पाने के लिए पुत्र और पोते ने मिलकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उसके शव को बोरे में भरकर घर में छुपा दिया। रविवार से लापता वृद्ध का शव आरोपी के घर से बरामद हुआ।

प्राप्त सूचना के अनुसार, हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊ कुबेर गांव निवासी रामवृक्ष चैहान ने अपने तीनों बेटों में जमीन का बंटवारा किया था। इस दौरान रामवृक्ष ने खेत के रकबे को चार भाग में बांटा, तीन हिस्सा बेटों को और एक हिस्सा खुद के लिए रखा।

लेकिन यह बात उनके बड़े बेटे के पुत्र उपेंद्र, दूसरे नंबर के पुत्र मुरली और पोते संदीप को नागवार लगी। इस क्रम में संदीप मुरली और उपेंद्र रामवृक्ष पर लगातार जमीन उनके नाम करने के लिए दबाव बनाते रहे। लेकिन रामवृक्ष ने उनकी नहीं सुनी।

इस बीच रविवार को रामवृक्ष लापता हो गए। सोमवार की सुबह 10 बजे आरोपी पोते संदीप ने पुलिस को सूचना दी। उसने बोला उसके बाबा का कल से कहीं से पता नहीं चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद सूचना देने वाले संदीप के घर से बोरे में भर कर रखी रामवृक्ष की लाश को बरामद किया।

इस दौरान मृत राम ब्रिज के छोटे बेटे राजा उर्फ रिंकू ने थाने में भतीजा संदीप पुत्र मुरली, भाई मुरली और बड़े भतीजे उपेंद्र पुत्र सुभाष को नामजद किया। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार