मीरजापुर में मायके रह रही विवाहिता का रस्सी से लटकता मिला शव, खरमास बाद होनी थी विदाई
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। थाना क्षेत्र के ककरद गांव में 20 वर्षीय विवाहिता ने अपने मायके में ही पंखे के सहारे रस्सी से लटक कर मौत के घाट उतर गयी। बताया जाता है कि 20 वर्षीय अर्चना पुत्री विजय कुमार की मंगलवार की सुबह उसके ही घर में पंखे से लटकता शव देख परिजनों में मचा कोहराम मच गया।
मृतका 4 बहनों में तीसरे नंबर की थी। जिसका विवाह बगल के गांव लालगंज थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी गौतम उर्फ सनी पुत्र जून माह रज्जन प्रसाद कोल के साथ लॉकडाउन के दौरान विगत माह जून 2020 में हुई थी। ससुराल और मायके की दूरी महज डेढ़ से 2 किलोमीटर है। विवाह के बाद मृतक 1 सप्ताह तक अपने पति के साथ रही उसके बाद वह अपने मायके रह रही थी। उसका पति सूरत के अहमदाबाद में रहकर मजदूरी का काम करता है।
खरमास बाद विदाई की तारीख रखनी थी, किन्तु तब तक मृतका ने खुद को मौत के घाट उतार ली। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम रात 9 बजे सब खाना खाकर अपने अपने स्थान पर सोने चले गए। जबकि जिस मकान में पहले कोई नहीं रह रहा था उसमें जाकर मृतका अर्चना सोने चली गई। रात लग•ाग 12 बजे के करीब पास आकर पिता से एंड्रॉयड फोन की मांग की बताया कि पति से वीडियो कॉलिंग बात करनी है।
मंगलवार की सुबह सौतेली मां संजू देवी व पिता ने दरवाजा पीटते हुए आवाज लगाई लेकिन कोई •ाी उत्तर न मिलने पर झरोखे से झांक कर देखा तो पुत्री पंखे से लटक रही थी। ऐसा देख पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजी मौर्य को फोन पर सूचना दी। जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने चौकी व मड़िहान थाना प्र•ाारी को फोन कर मामले की जानकारी दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बगल की ईंट की दीवार को तोड़कर अंदर से दरवाजा खोलने के बाद शव को उतारा गया। जांच में पता चला कि विवाहिता स्टूल के सहारे पंखे में नायलॉन की रस्सी लगाकर लटकी हुई है। जिसके माध्यम से पुलिस जांच में जुटी हुई थी। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी मड़िहान प्रभात राय, थाना प्रभारी मड़िहान राजकुमार सिंह, पटेहरा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गये व शव को पोस्टमार्टम हेतु दिया।