शुक्रवार से पंचायतों का आंशिक परिसीमन शुरू, फरवरी में पंचायत चुनाव और अप्रैल में बोर्ड परीक्षा की सुगबुगाहटों को मिला बल

- अपर मुख्य सचिव ने जारी किया तिथिवार कार्यक्रम

- अंतिम सूची का प्रकाशन तीन से छह जनवरी तक

- वाराणसी में दो विकास खंडों में होना है यह कार्य



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। सूबे के 49 जनपदों में ग्राम पंचायतों समेत क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों का आंशिक परिसीमन का कार्य चार दिसंबर से आरंभ होकर छह जनवरी तक चलेगा। प्रदेश में विभिन्न जिलों में नये नगरीय निकाय बनने समेत सीमा विस्तार किये जाने के कारण हुए बदलाव को देखते हुए यह तैयारी है। चर्चा के मुताबिक इस बारे में राज्य के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिये।

शासन से जारी इस निर्देश के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फरवरी माह में कराने और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल महीने में कराये जाने की चल रही सुगबुगाहट को और अधिक बल मिल गया है। आंशिक परिसीमन का कार्य वाराणसी समेत पूर्वांचल के जनपदों में बलिया, मऊ, सोनभद्र, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज तथा देवरिया में भी होगा। सूत्रों के अनुसार वाराणसी जिले में हरहुआ विकास खंड के हरिवल्लमपुर, सभईपुर और काशी विद्यापीठ ब्लॉक के सूजाबाद तथा डोमरी गांवों का आंशिक परिसीमन होना है।

वार्डों के निर्धारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में सीडीओ, एएमए जिला पंचायत और डीपीआरओ की कमेटी आपत्तियों को फैसला लेगी। दावा-आपत्ति छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक लेंगे। प्रस्तावित सूची की तैयारी एवं उसका प्रकाशन 12 से 21 दिसंबर तक चलेगा। प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर 22 से 26 दिसंबर तक आपत्तियां लेकर उनका निबटारा 27 दिसंबर से दो जनवरी तक चलेगा और उस सूची का अंतिम प्रकाशन तीन जनवरी से लेकर छह जनवरी तक होगा। हालांकि इस बारे में स्थानीय स्तर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा