सोनभद्र में शादी के रस्म अदायगी के बीच दुल्हे को आया मिर्गी का दौरा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार
जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय कस्बे में अनपरा औड़ी मोड़ से आई बारात को बगैर दुल्हन बैरंग ही वापस होना पड़ा। हुआ यूं कि बुधवार को एक शादी का आयोजन हो रहा था। वैवाहिक रश्मों के दौरान दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आ पड़ा, जिसपर दुल्हन समेत परिजनों ने विवाह से इनकार कर दिया। जिससे दूल्हे समेत बारात को बैरंग ही वापस होना पड़ा।
बताया गया कि वैवाहिक रश्मों के दौरान लावा मिलाते समय दूल्हे को मिर्गी का दौरा आग गया। यह देख लोग सकते में पड़ गये। फिर क्या था दुल्हन के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। उधर दूल्हे के परिजनों ने लड़की पक्ष को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। अंत में बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा। इसको लेकर गुरुवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।