मांग में सिंदूर डालते ही कुछ ऐसा हुआ कि रूकी शादी, नाराज दूल्हा, दुल्हन की छोटी बहन को लेकर हुआ फरार



जनसंदेश न्यूज़

छत्तीसगढ़। राज्य के मुरैला जिले में शादी के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि सब लोग हैरान रह गये। दरअसल पोरसा थाना के एक गांव में बाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी रोक दी। जिससे दुल्हा इतना नाराज हुआ कि दुल्हन की छोटी बहन का अपहरण कर ले भागा। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ना सिर्फ बाल विवाह रूकवाया, बल्कि दुल्हन की छोटी बहन को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में सहयोग करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर किया, जो दुल्हे की रिश्तेदार है। वहीं दूसरी तरफ दूल्हा मौका देख फरार हो गया। 

मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में दलित नाबालिग बालिका का विवाह होने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुये पुलिस प्रशासन व महिला बाल विकास विभाग ने रेस्क्यू किया। परिजनों को समझाइ कर बालिका को थाने लाया गया। इस बीच दूल्हे ने नाबालिग दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। पुलिस व प्रशासन ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर बालिका को मुरैना के वन-स्टॉप सेन्टर में दाखिल करा दिया। 

दूसरी तरफ शादी रुकने से कुपित दूल्हा अपनी महिला रिश्तेदार के साथ लड़की वालों के यहां पहुंचा और नाबालिग बालिका की छोटी बहन को शादी करने के उद्देश्य से जबरन ले गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाकर अपहृत बालिका को बरामद कर लिया। इस घटना में सहयोग करने वाली दूल्हे की रिश्तेदार महिला को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका के पिता की शिकायत पर से अपहरण तथा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार