आजमगढ़ में विवाद के बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात ने युवक के पेट में मारी चाकू, गंभीर हालत में बीएचयू रेफर



आशीष निषाद

अतरौलिया/आजमगढ़। सोमवार की रात लगभग 10 बजे सड़क कार्य में लगे कुछ मजदूर ट्रैक्टर से अतरौलिया की तरफ आ रहे थे। नंदना बाजार में सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर कुछ कार्य करने लगे कि पीछे से आ रहे मोटर सायकिल सवार अज्ञात युवक ने टैक्टर की ट्राली मे टक्कर मार दी और मोटर साइकिल सवार घायल हो गया। 

मौके पर बाजार निवासी इकठ्ठा हो गए और घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज कराने की बात करने लगे। मजदूरों का कहना था खड़े ट्रैक्टर में उन्होंने टक्कर मारी है। इसमें हमारी क्या गलती है। इसी बात को लेकर लोगों के बीच कहासुनी हो रही थी। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नंदना गांव निवासी भोलू यादव पुत्र विजय नारायण यादव 18 वर्ष को धारदार हथियार से पेट पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा उसे हाॅस्पिटल पहंुचाया गया। जहां उसकी हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो