तेज रफ्तार पार्सल वैन ने स्कुटी सवार को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत



प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत उमरहा बाजार में तेज रफ्तार में गाजीपुर से वाराणसी आ रही पार्सल वैन के जोरदार धक्के से स्कुटी सवार अनवर अली उम्र 65 सारनाथ व पीछे बैठी आशा देवी उम्र 63 की मौके पर ही मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवर व आशा देवी सारनाथ के पास आस पास कालोनी में मकान बनवा कर रहते हैं। आशा देवी अनवर के साथ पहाड़पुर गाजीपुर स्थित पुश्तैनी मकान पर पूजा-पाठ में शामिल होने जा रही थी। डेढ़ बजे के आस पास उमरहा बजार के पास पहुंचे थे कि गाजीपुर से वाराणसी के तरफ तेज गति से पार्सल वैन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

अनवर अली के परिजनों के मुताबिक अनवर कारखाना में नौकरी करते थे। उन्हें दो पुत्र व एक पुत्री है। आशा देवी के पति विकास प्राधिकरण विभाग से रिटायर्ड है। दो पुत्रों में पहला पुलिस विभाग में व दूसरा कस्टम विभाग में कार्यरत हैं। इसके अलावा एक पुत्री है। आशा देवी अनवर के साथ पहाड़पुर अपने घर किसी कार्य के बीच में दुर्घटना में मौत हो गई। 

वहीं ग्रामीणों सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की डेडबॉडी चैकी पर लाकर परिजनों को सूचना दी। लाश की शिनाख्त के बाद चिरईगांव चैकी प्रभारी ने बताया कि पार्सल वैन का चालक जयप्रकाश यादव, तिरवा थाना खानपुर हिरासत में लिया गया है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा