चंदौली में खुद को पुलिसकर्मी बताकर मुनीम से दो युवकों ने की ठगी, आभूषण लेकर हुए फरार



कमलेश तिवारी

डीडीयू नगर/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती में शुक्रवार को दोपहर में दिनदहाड़े बुजुर्ग मुनीम से अपने को पुलिसकर्मी बताकर दो बाइक सवारों ने सोने की चेन और अंगूठी की ठगी कर ली। दोनों के जाने के बाद बुजुर्ग को जब घटना के बारे में समझ आया तो उसने शोर मचाया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर के काली महाल निवासी दुखहरन प्रसाद जायसवाल शराब कारोबारी के मुनीम हैं। शुक्रवार की दोपहर में पौने तीन बजे वे बाइक से नई बस्ती स्थित बैंक जा रहे थे। बैंक से कुछ दूर पहले ही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर वाहन को रोक लिया। युवकों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी है और वाहनों की जांच कर रहे हैं। बाद में दोनों युवकों ने जांच के नाम पर दुखहरन प्रसाद से गले में पड़ी सोने की चेन और दो अंगूठी उतारवा ली। बाद में उसे रुमाल में बांध कर वापस कर दिया। 

दोनों के जाने पर जब मुनीम ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कंकड़ पत्थर पड़ा था। सोने के गहने गायब थे। यह देख दुखहरन प्रसाद भौंचक रह गया। उसने थाने पहुंच कर तहरीर दी। दुखहरन प्रसाद ने बताया कि लगभग सवा लाख रुपये मूल्य के गहनों की ठगी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष एनएन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा