काशी में पर्यटन को जल्द शुरू होगा महाराजा एक्सप्रेस, आइआरसीटीसी ने शुरू की ट्रेन की बुकिंग



अश्वनी कुमार श्रीवास्तव

वाराणसी। देश में पयर्टन को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से आाइआरसीटीसी की ओर से शुरू की गयी महाराजा एक्सप्रेस सेवा कोरोना के बाद से बंद कर दी गयी थी। लेकिन अब जब सेवाएं सामान्य हो रही हैं तो इस सेवा को भी शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि यात्रा की शुरूआत फरवरी 2021 में होगी।

महाराजा एक्सप्रेस विदेशी पयर्टक का काफी पसंदीदा पैकेज है। इसके माध्यम से विदेशी सैलानी देश के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हैं। इसके लिए टेकृन में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। फरवरी से चलने वाली इस ट्रेन के लिए एक छह रातें और सात दिनों का पैकेज जारी किया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार