सपा जिलाध्यक्ष का बीजेपी पर वार, पढ़े लिखे तबके के लोगों ने मोदी-योगी की नीतियों को नकारा
एमएलसी चुनाव में सपा की जीत पर दोनों उम्मीदवारों को दी बधाई
शाहनवाज खान
भदोही। एमएलसी चुनाव में प्रधानमंत्री के क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को हराने के बाद सपाइयों ने मिठाइयां बांटकर हर्ष जताया। प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर सपा जिलाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि शिक्षित मतदाताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों को नकारते हुए समाजवादी पार्टी को सपोर्ट किया है। जब कि प्रधानमंत्री ने देव दीपावली के बहाने अपने संसदीय क्षेत्र में आकर स्नातक एमएलसी चुनाव का प्रचार प्रसार किया। फिर भी पढ़े लिखे मतदाताओं ने देश को एक संदेश दे दिया है कि पढ़ा लिखा और शिक्षित मतदाता अब जाति पाति व धर्म की बातों को पीछे छोड़ कर अब विकास और उम्मीद की ओर वोट करेगा। और शिक्षितों की उम्मीद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैलेट पेपर के चुनाव में साबित हो गया है कि ईवीएम के चुनाव पर सोचने का वक्त आ गया है। जहां-जहां प्रशासन की मनमानियां चली, वहां-वहां समाजवादियों ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए अपने कार्य को संपादित किया है। वाराणसी स्नातक खंड से आशुतोष सिन्हा और एमएलसी पद के लिए लाल बिहारी सिंह यादव की जीत दमन कारी नीतियों के खिलाफ है। इतिहास में पहली बार दोनों सीटों पर कब्जा हुआ हैं। शिक्षित लोगों ने देखा है कि बीजेपी सरकार, विकास, रोजगार को छोड़ कर नफरत फैलाने की राजनीति कर रही हैं।
कहा कि जनता जाग चुकी है, अब उसे बरगला कर गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने दिखा दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को गुमराह कर के सत्ता में आयी है। बीजेपी किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया और सत्ता में आने के बाद किसानों के साथ जो अमानवीय व्यवहार कर रही है ये किसी से छिपा नहीं है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता यादव, जिला महासचिव हृदव नारायण प्रजापति, हसनैन अंसारी, सोहन पाल, डा. सरिता बिंद जिलाध्यक्ष महिला सभा, मनोज कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।