चंदौली में अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत, हाइड्रा के नीचे आया अधेड़़
बशर सिद्दकी
सैयदराजा (चंदौली)। शुक्रवार को सैयदराजा-जमानिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप सेतु निगम में काम कर रहे कर्मचारी हाइड्रा के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सेतु निगम के कर्मचारी जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने हाइड्रा चालक को कब्जे में ले लिया है।
सैयदराजा जमानिया रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। पुल के एक तरफ का कार्य पूरा हो चुका है। जिस वजह से लोहे के प्लेटों को दूसरी तरफ पुल निर्माण के लिए ले जाया जा रहा था। तभी अचानक भगवंतपुर पीलीभीत निवासी आशीष गौतम हाइड्रा के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सेतु निगम के कर्मचारियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
सैयदराजा। शुक्रवार की शाम बगही कुम्भापुर पेट्रोल पंप के समीप 65 वर्षीय साइकिल सवार बुजुर्ग अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पास से गुजर रहे लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल भेज दिया। कंदवां थाना क्षेत्र के रेवसा गाव निवासी सुखराम बगही पेट्रोल पंप के पास सायकिल से जा रहा था कि ट्रक के चपेट में आ गया।