फरवरी में होगा पंचायत चुनाव! यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के बजाय अप्रैल में होने की चर्चा
सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी फरवरी माह में होने की सुगबहुगाहट है। चर्चाओं को मानें तो इस इलेक्शन को देखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अगले फरवरी-मार्च माह के बजाय अप्रैल माह में करायी जा सकती हैं। पंचायत चुनाव एक ही चरण में कराने के लिए परिसीमन और सीटों की आरक्षण प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह तक करा लिये जा सकते हैं।
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फरवरी 2021 में कराये जाने की उम्मीद है। पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले 29 दिसंबर को होना है। इसी क्रम में परिसीमन और सीटों के आरक्षण प्रक्रिया जल्द से जल्द करा लिये जाने की संभावना है। अबतक कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी मई माह में संभावित है। लेकिन गत दिनों लखनऊ से यहां आए सरकारी महकमों के लोगों ने पंचायत चुनाव शीघ्र कराने के संकेत दिये।
उसके बाद संबंधित विभागों में इसकी तैयारी को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गयी। जानकारों की मानें तो परिसीमन और सीटों के आरक्षण की तैयारी शासन स्तर पर आरंभ हो चुकी है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के इलेक्शन एक ही चरण में कराने पर मंथन चल रहा है। यदि आगामी फरवरी माह में यह चुनाव कराने का फैसला लिया गया तो यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल माह में हो सकती हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।