श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अमन जिलाध्यक्ष व प्यारेलाल बने महामंत्री



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मीडियाकर्मियों के लिए संघर्षरत संस्था श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (यूपी) की वाराणसी इकाई की शुक्रवार को हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन पर विमर्श किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद करुणापति तिवारी ने संस्था की नीतियों और कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक बताया। अध्यक्षता दिलीप सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से अमन विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष व प्यारेलाल यादव  को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही आलोक कुमार गुप्त, मोनेश श्रीवास्तव, पवन चक्रवाल, मनोज गुप्त को सदस्य बनाया गया। दर्जनों लोगों ने भी यूनियन की सदस्यता ली। कहा कि मीडियाकर्मियों के सम्मान और उनके हित के लिए प्रत्येक प्रयास किए जाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो