एमएलसी चुनाव की ताजा अपडेट: शिक्षक सीट पर सपा आगे, निवर्तमान विधायक चेतनारायण तीसरे स्थान पर

पहड़िया मंडी में सबसे पहले शिक्षक सीट के लिए वोटों की गिनती जारी

देर रात तक परिणाम आने की संभावना, सुरक्षा की है तगड़ी व्यवस्था

खंड स्नातक के प्रथम चरण के मतगणना का परिणाम 12 घंटे में आने की संभावना



जितेन्‍द्र श्रीवास्‍तव

वाराणसी। हल्ला, हंगामा, धरना के बीच एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को पहड़िया मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू हुई। शिक्षक सीट पर मैदान में उतरे 12 व स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है। शिक्षक सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव दूसरे चक्र की गिनती में अपने प्रतिद्वंद्वी डा. प्रमोद कुमार मिश्र से 621 वोट से आगे हैं। लाल बिहारी को 5853 वोट मिले हैं तो वहीं मिश्र को 5232 वोट मिले है। निवर्तमान विधायक चेतनारायण सिंह 4023 वोट पाकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। गिनती देर रात तक चलने की उम्मीद है। निर्धारित कोटा जब तक प्रत्याशी पूरा नहीं करेंगे, तब तक गिनती चलती रहेगी। स्नातक सीट की भी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण की गिनती रात 10 बजे के बाद पूरा होने की उम्मीद है।

एआरओध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण की गणना में प्रथम वरीयता के वोट गिने गए हैं। जिसके अनुसार एमएलसी खंड शिक्षक निर्वाचन के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों के अनुसार 11028  मतों का कोटा निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण की गणना के अनुसार प्रत्याशी लाल बिहारी यादव को 5853, डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 5232, चेतनारायण सिंह को 4023, रमेश सिंह को 1809, कृष्ण मोहन यादव को 1467,  राजेंद्र प्रताप सिंह को 1370, डा. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल को 783, डा. बृजेश कुमार भारतीय को 530, रजनी द्विवेदी को 527, धर्मेंद्र कुमार यादव को 191, डा. फरीद अंसारी को 169 तथा संजय कुमार सिंह को 100  प्राप्त मत मिले हैं। इन मतों सहित कुल 22054 मत पड़े हैं। जिसके आधार पर 11028 का कोटा निर्धारित किया गया है। कुल 1021 मत रिजेक्ट हुआ। 

एआरओध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि खंड शिक्षक निर्वाचन का अंतिम परिणाम देर रात आने की संभावना है। चरणवार मतगणना जारी है। उन्होंने बताया कि खंड स्नातक निर्वाचन के प्रथम चरण की मतगणना प्रारंभ हो गई है। प्रथम चरण की मतगणना में लगभग 12 घंटे का समय लगने की संभावना है। खंड स्नातक निर्वाचन का अंतिम परिणाम शुक्रवार को देर शाम आएगा। दूसरी तरफ, प्रशासन ने दावा किया है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पूरी पारदर्शिता के बीच मतगणना चल रही है। 

आरओ दीपक अग्रवाल ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगे हैं। एक आरओ टेबल अलग से लगाया गया है। शिक्षक व स्नातक दोनों के वोटों की गणना के लिए यह व्यवस्था की गयी है। वाराणसी खंड के आठों जिले वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से आए बैलेट बाक्स पहड़िया में रखे गए। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में सुबह आठ बजे बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम से निकाले गये। मतगणना कर्मियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। गणना पर मजिस्ट्रेटों की नजर है। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर सीसी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि कराने की भी व्यवस्था की गयी है। परिणाम की घोषणा करने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं। 

शिक्षक कोटे की सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में

समाजवादी पार्टी से लाल बिहारी यादव के अतिरिक्त निर्दल प्रत्याशियों में डा. कृष्ण मोहन यादव, चेतनारायण सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व संजय कुमार सिंह।

स्नातक कोटे की सीट पर 22 प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी से आशुतोष सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी से केदार नाथ सिंह, भारतीय जन जन पार्टी से लोकेश कुमार के अलावा निर्दल उम्मीदवारों में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार