भदोही भाजपा जिलाध्यक्ष बोले, कानपुर वाले विकास दुबे की आत्मा से बनवा लो अस्पताल, ऑडियो वायरल



जनसन्देश न्यूज

ज्ञानपुर/भदोही। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव का एक ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में जिलाध्यक्ष बरवां क्षेत्र के एक जाति विशेष के लोगों को वोट न देने की चुनौती देते सुने जा रहे हैं।

ऑडियो में बरवां गांव निवासी अभिजीत दुबे नाम के एक शख्स जिलाध्यक्ष से बातचीत कर रहा है। इस दौरान वह बरवां में जर्जर हो चुके राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन के निर्माण के लिए बात आगे बढ़ाने की अपील करते सुना जा रहा है। जिस पर जिलाध्यक्ष उस क्षेत्र के किसी धीरेंद्र दुबे नाम के व्यक्ति का नाम लेते हुए कहते हैं कि वह उस जाति विशेष के ठीकेदार हैं, उन्हीं से अस्पताल बनवा लो। कह दो कि जो विकास दुबे मारे गए हैं, उन्हीं की आत्मा से अस्पताल बनवा लें। 

दूसरी ओर से चुनाव की बात कही जाती है तो जिलाध्यक्ष कहते हैं कि चुनाव में वोट मत देना। मुझे ठंडा समझते हो क्या। एक भी वोट मत देना। इस संबंध में पूछे जाने पर बरवां निवासी अभिजीत दुबे ने कहा कि ऑडियो में उनकी जिलाध्यक्ष से बात हो रही है। अस्पताल भवन की मांग करने पर ऐसा जवाब मिला। 

उधर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश के तहत दो माह पुराने ऑडियो को वायरल किया गया है। किसी जाति विशेष पर टिप्पणी करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। उस अस्पताल की पूरी तैयारी हो चुकी है। बावजूद इसके बार-बार सवाल पूछने के कारण गुस्से में मैंने ऐसा बोल दिया था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा