बदनसीबी: सात में पांच भाइयों की अलग-अलग हादसे में गई जान, अब छठा भी फंदे से झूला, संदिग्ध मौत से कोहराम



जनसंदेश न्यूज़

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मुहल्ले में शनिवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटक जाने से एक बालक की मौत हो गई। ज्ञात हो कि मृतक कुल सात भाई थे, लेकिन नियति ने एक के बाद पहले ही पांच भाइयों की जान छीन ली, अभी दो भाई ही मां-बाप के सहारे थे, लेकिन नियति को यह भी बर्दाश्त नहीं हुआ और छठवें नंबर भाई की जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं मां-बाप का रोते-रोते बुरा हाल है। 

मूलरूप से सिकंदरपुर के रहने वाले बेचू अपने परिवार को लेकर इधर कुछ वर्षों से बेदुआ मुहल्ले में किराए के मकान पर रहता था। बीती रात दूसरी मंजिल पर कुणाल अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था, पीड़ितजनों की माने तो रेलिंग में रस्सी थी, उसी रस्सी को शरीर में लिए घूमते-घूमते कब रस्सी उसके गले की फांस बन गई उसे पता नहीं चला, चूंकि उस वक्त छोटा भाई नीचे चला आया था, लिहाजा किसी ने उसको बचा नहीं पाया और मौके पर ही कुणाल ने दम तोड़ दिया। जब तक उसके मां-बाप ऊपर पहुंचते, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। मासूम की मौत से जहां पूरे मुहल्ले में सियापा पसरा गया, वहीं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार