धांधली का आरोप लगाने पर इस प्रत्याशी के दो एजेंट हुए गिरफ्तार, रिहा



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। खंड स्नातक चुनाव की मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाने पर प्रत्याशी सुबेदार सिंह के समर्थको गिरफ्तार कर कैंट थाने लाया गया। हालांकि विरोध के बाद दोनों को छोड़ दिया, लेकिन उनका एजेंट फार्म थाने में ही रखवा लिया गया। जिसपर डाॅ. सुबेदार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। 



ज्ञातव्य हो कि वाराणसी के पहड़िया मंडी में खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव की मतगणना चल रही है। इस बीच गाजीपुर जिले के जखनियां ब्लाक का बैलेट बाॅक्स खोले जाने के लाया गया तो उसका सील टूटा देख डाॅ. सुबेदार सिंह के एजेंट सौरभ सिंह और विजय सिंह को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोनों को कैंट थाने लाकर बैठा दिया। 

इसकी जानकारी जैसे ही सुबेदार सिंह को हुई उन्होंने इसके विरूद्ध आवाज उठाते हुए आयोग से इसकी शिकायत की। जिसके बाद दोनों को रिहा कर दिया गया। लेकिन उनका एजेंट फार्म थाने में ही रखवा लिया। इस सुबेदार सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव में हुई धांधली के विरूद्ध उनका संघर्ष जारी रहेगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा