बनारस में सनकी पति ने पत्नी को पांच टुकटे में काटकर की हत्या, कटे अंगों को इधर-उधर फेंका
हत्यारोपी के निशानदेही पर शव के टुकड़े बरामद
प्यारेलाल यादव
चिरईगांव। चैबेपुर थानांतर्गत मुस्तफाबाद निवासी राजेन्द्र उर्फ गुद्दर सोनकर क्रूरता की सारी सीमाएं पारकर अपनी पत्नी आशा सोनकर 45 वर्ष की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पति ने शव को पांच टुकड़े में काटकर इधर उधर फेंक दिया। घटना के छह दिन बाद आरोपित के निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने मुस्तफाबाद गांव के सरहद पर शव का कुछ अंश बरामद किया। मौके पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम पहुँची और जांच पड़ताल की।
आरोपित ने घटना को अंजाम बीते 10 दिसम्बर को ही दिया था। घटना के बाद घर से भी गायब था। बीते मंगलवार की देर शाम घर से ही कुछ दूर गांव का एक व्यक्ति आरोपित को खेत में छिपा हुआ देखा तो पड़ोसियों को बताया। उसको पकड़कर लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। घटना के बारे में आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछना शुरू किया तो वह पूरा घटनाक्रम बताया। घटनास्थल जहां पत्नी को मारा। मारने के उपरांत जहां शव को फेंका हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून से सने कपड़े आदि के बारे जाकर पुलिस को दिखाया। मौके पर कुछ कपड़े आदि भी मिले। घटना में प्रयुक्त औजार की खोज में पुलिस जुटी हुई है।
शक और शातिराना मिजाज का है आरोपी हत्यारा
पत्नी आशा की जघन्य तरीके से हत्या करने वाले आरोपित राजेन्द्र सोनकर शक्की और शातिर किस्म का है। आए दिन वह पत्नी को मारता पिटता रहता था। विश्वस्त सूत्रों की माने तो दो माह पूर्व भी उसने अपने पत्नी आशा की हत्या का विफल प्रयास कर चुका था।
मां के साथ सोयी बेटी गुडिया मां की मौत खबर सुन हुई बेसुध
मृतक आशा की बेटी गुड़िया घटना वाली रात में उसके साथ ही सोयी थी। उसे क्या पता कि पिता मां को बुलाकर ले जा रहा है। तो उसकी हत्या कर देगा। उसको जब अपनी मां की मौत की खबर मिली है। तभी से बेसुध पड़ी है। मृतक को तीन बेटी और दो बेटे है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है।