देवर ने भाभी के साथ चाकू की नोंक पर किया दुराचार, पहले भी कर चुका था कोशिश



जनसंदेश न्यूज़

रेवती/बलिया। आदमी के उपर हवस का भूत किस तरह हावी होता है, जिसमें कितने रिश्ते तार-तार होते है। ऐसा ही एक मामला स्थानीय थाना अन्तर्गत एक गांव में सामने आया। जिसमें सगे देवर ने अपनी ही भाभी को अपने हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने बुधवार को मामला पंजीकृत करते हुए पीड़ीत को मेडिकल मुआयना के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र एक गांव में रविवार की रात करीब 9 बजे भाभी अपने कमरे में अपनी 8 माह की बच्ची को दूध पिला रही थी। इसी बीच उसके देवर ने कमरे में प्रवेश किया। भाभी द्वारा कमरे में प्रवेश किये जाने का कारण पूछा तो देवर ने कहा कि भइया ने मुझे पैसा दिया है तथा आपका ख्याल रखने को कहा है। भाभी द्वारा जब देवर को जाने के लिए कहा गया तो देवर ने चाकू निकालकर गर्दन पर रख दिया,चाकू के दम पर देवर ने भाभी के साथ दुराचार किया। 

पीड़िता का कहना है कि मेरे पति ड्राइवर है तथा वें बाहर रहते हैं। इससे पूर्व दो बार देवर ने दुराचार का प्रयास किया था। जिसके बाबत मैंने अपने पति,सास,ससुर तथा अपनी मां को बताया था। पीड़ीता ने अपने देवर के विरूद्ध स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दिया है।पुलिस ने धारा 376,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तालाश में जुट गयी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार