स्वामी संविदानंद सरस्वती जी महाराज के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। नाशिक स्थित कैलाश मठ के अध्यक्ष श्री स्वामी संविदानंद सरस्वती जी महराज अपने तीन दिवसीय धार्मिक काशी यात्रा का शुभारंभ सोमवार सायंकाल बाबा कालभैरव के मंदिर में मत्था टेककर किये एवं गुरुवार को बाबा विश्वनाथ जी के मंगला आरती एवं भष्माभिषेक के साथ समापन किये। इस दौरान स्वामी जी माँ गंगा को स्पर्श करते हुए माँ गंगा की आरती को देखकर भावबिहोर हो गए। बाबा विश्वनाथ जी के सप्तऋषि आरती और मंगला आरती में 108 किलो भष्म से बाबा का अभिषेक किया साथ ही 11000 रुद्राक्ष के द्वारा बाबा का श्रृंगार,ग्यारह लीटर कपिला गाय के दूध, पंचगब्य एवं ऋतुफल से बिधि बिधान से पूजा में सम्मिलित होते हुए माँ अन्नपूर्णा एवं ढुंढिराज का दर्शन पूजन किया।



मंदिर के अर्चक पं टेक नारायण उपाध्याय के आचार्यत्व एवं पं संजय कुमार पांडेय, पं ओमप्रकाश मिश्र के सानिध्य में बाबा विश्वनाथ जी का बिधि बिधान से अभिषेक, श्रृंगार एवं पूजन किया गया। इस दौरान केदार नाथ भंडारी,जगरनाथ चेल्ला शास्त्री,सुब्बाराव, मनोज त्रिपाठी, उच्चतम न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता ब्रह्मदेव द्विवेदी, राजकुमार तिवारी,रोहित कपूर, मनोज मिश्रा, कमलाकांत पाण्डेय, फल ब्यवसाई जितेंद्र सोनकर,दिलीप तिवारी उर्फ मन्नी,सहित अन्य भक्तगण शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा