सात गोवंशों को बिहार लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

मुखबिर की सूचना पर मूसाखांड़ से हुए गिरफ्तार



वैभव मिश्रा

चकिया/चंदौली। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह द्वारा जनपद में गो तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में चकिया पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। सीओ प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात गोवंशियों के साथ दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया। मूसाखांड के पास से गिरफ्तार के दोनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कई मुकदमें दर्ज है। 

कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान सीओ ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्करों गोवंशों को लेकर मूसाखांड़ के रास्ते बिहार लेकर जा रहे है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके मूसाखांड पहुंची पुलिस ने राकेश उर्फ दिनेश केशरी निवासी बहुआर व संजय भारती निवासी जमालपुर मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिकअप वाहन चेक किया तो उसमें निर्ममता पूर्वक सात गोवंशों को लादा गया था। बरामद गोवंश पुलिस कोतवाली लेकर आई, जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें गो आश्रय स्थल भेज दिया गया। 

सीओ ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ राकेश केशरी के खिलाफ मिर्जापुर तथा संजय भारती के खिलाफ चंदौली व मिर्जापुर के कई थानों में मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक कुमार, गिरीश राय, हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह सहित कांस्टेबल सुरेन्द्र, प्रदीप व प्रियांशू मौजूद रहे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा