शादी से लौट रही स्कॉर्पियो पर डस्ट लदा ट्रक पलटा, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, कोहराम

मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं वा बच्चे शामिल  


संतलाल मौर्य

कौशाम्बी l कड़ा धाम कोतवाली अन्तर्गत देवीगंज नई बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया है शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे स्कार्पियो सवार पर अनियंत्रित डस्ट लदा ट्रक पलट गया जिसमें ड्राइवर सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं वा बच्चे शामिल है l
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में दस लोग सवार थे समारोह स्थल से घर वापस जाने के लिए स्कार्पियो सवार रास्ता भटक गए थे दो लड़कियां उतर गयी थी। इसी बीच अचानक स्कॉर्पियो पर अनियंत्रित ट्रक पलट गया जिससे स्कॉर्पियो सवार सभी दब गए l मौके पर पहुंचे लोगों समाजसेवियों और पुलिस उच्चाधिकारियों ने गैस कटर और जेसीबी से स्कॉर्पियो में फंसे हुए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


हादसे की जानकारी मिलते ही  घटनास्थल पर प्रयागराज  के एडीजी जोन और आईजी रेंज पहुंचे है और घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया दुर्घटना से बचने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का अधिकारियों ने निर्देश दिया है मृतक परिजनों से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया हादसे की जानकारी मिलते ही सिराथू विधायक सीतला प्रसाद पटेल भी मौके पर पहुँचे है l
हादसे में मरने वालों में पूनम पत्नी हनुमान  (40) मुस्कान पुत्री हनुमान (16) रोशनी पत्नी बसंत  (50) नेहा पुत्री बसंत (28) शशि पुत्री रमेश (40) ओम पुत्र रमेश (8) सीमा पुत्री सोनू तिवारी (16) स्कार्पियो चालक शिवराम सरोज 23 वर्ष पुत्र हरिनारायण शामिल है l इस हादसे में खुशी पुत्री हनुमान और श्वेता पुत्री रमेश बच गई है l बचाव एवं राहत कार्य जारी है l कोखराज थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर से कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में बारात गई थी वापस लौटे वक्त आधी रात को हादसा हुआ है l

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार