चंदौली में मंदिर के पास चचेरे ससुर और बहू ने दी जान, कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग!



जनसंदेश न्यूज़

सैयदराजा/चंदौली। थाना क्षेत्र धरौली चैकी के चक गांव में शनिवार की सुबह काली माता मंदिर के समीप चचेरे ससुर और बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। 

क्षेत्रीय चर्चाओं के अनुसार चचेरे ससुर एवं बहू का पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे लेकर चचेरे ससुर की उसकी परिवार में बराबर अनबन होती रहती थी। परिजन घटना को लेकर ससुर और चचेरी बहू के बीच संबंध की बात बता रहे हैं। हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा जरूर होती रही। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, धरौली चैकी क्षेत्र के चक निवासी चचेरी बहू शीला 38 वर्ष व ससुर छन्नू 40 वर्ष का काफी पुराना संबंध चल रहा था। जिसके चलते कलह उत्पन्न होती रही अपनी इह लीला समाप्त करने के लिए दोनों ने शुक्रवार की रात घर से बाहर काली माता मंदिर के समीप जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने दोनों को मृत अवस्था में देख सन्न रह गए और तत्काल इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार