चाॅकलेट के बहाने के हवसी ने मासूम को बुलाकर किया दुष्कर्म



बृजराज

मऊ। मऊ के रामपुर थाना क्षेत्र में चाकलेट देने के बहाने युवक ने मासूम को बुलाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया। मामला रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की दोपहर का है। इस बीच ढिलई फिरोजपुर गांव निवासी अबैस पुत्र मन्नान ने पड़ोसी गांव की मासूम को चाकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना उस समय घटी जब पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ गांव के सिवान में खेल रही थी, जहां आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर चॉकलेट देने की बात कही जब मासूम उसके पास आई तब आरोपी ने उसे एक टयूबेल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। उधर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर मासूम को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

दर्ज मुकदमे के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मासूम अपनी दो सहेली के साथ गांव के सीवान के पास रविवार की दोपहर करीब दो बजे खेल रही थी। इस बीच ढिलई फिरोजपुर गांव निवासी अबैस पुत्र मन्नान वहां पहुंचा और पीड़िता को चाकलेट का लालच देकर उसे गांव के दूसरे छोर स्थित एक ट्यूबेल के कमरे में ले गया। यहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया।

उधर जब पीड़िता की सहेली उसे खोजते हुए ट्यूबेल पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकला। दोनों बालिकाओं ने किसी तरह से पीड़िता को लेकर उसके घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। इस संबंध में सीओ राजकुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार