आजमगढ़़ में प्रधानी चुनाव की तैयारी कर रहे युवक की दिनदहाड़े गोलियों से भुनकर हत्या, मची सनसनी



मकसूद अहमद आजमी

आजामगढ़। गोसाईंगंज बाजार में सशस्त्र बदमाशों ने दिन दहाड़े सोठौली गोपालपुर गांव निवासी 42 वर्षीय दिलीप गिरी उर्फ बबलू पुत्र रमाशंकर गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आपको बता दें कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोठौली गोपालपुर गांव निवासी दिलीप गिरी उर्फ बबलू (42) पुत्र रमाशंकर गिरी अपने एक मित्र के साथ बुधवार को 10.30 बजे के करीब गोसाईगंज बाजार आए थे और एक नाई की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच कुछ बदमाश वहां आए और आते ही ताबड़तोड़ गोली मारकर दिलीप की हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही बाजार में पूरी तरह सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रधानी की तैयारी कर रहा था। 

आक्रोशित लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं तोड़फोड़ भी की गई।  समाचार प्राप्त होते ही एसपी सुधीर कुमार सिंह, सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, देवगांव कोतवाल संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतक के 2 पुत्र एक पुत्री बताए जा रहे हैं। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा