मीरजापुर में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसे दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, गांव में तनाव



जनसंदेश न्यूज

इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरिया के बिंदान बस्ती में रविवार की देर रात एक नव युवक की लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वहीं परिजन जब घायल युवक को इलाज के लिए लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लेकर गए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना के संबंध में परिजनों ने नौ लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार संजय बिंद उम्र 23 वर्ष पुत्र शिवनाथ बिन्द निवासी सरिया बिंदान रविवार शाम को अहरौरा बाइक से आया हुआ था। 

जब वो रात को लगभग दस बजे घर पहुंचा तो दरवाजे से दस कदम पहले ही पड़ोस के कुछ लोग लाठी डंडे से लैस होकर आ गए और संजय से वाद-विवाद करने लगे। जिस पर संजय ने विरोध किया तो हमलावर उग्र हो गए और लाठी डंडे से संजय की पिटाई करने लगे। संजय को मरा हुआ जान भागे तब तक परिजन भी वहां आ गए परिजनों ने तत्काल संजय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा गये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 



मृतक के पिता रामवृक्ष बिंद की तहरीर पर पुलिस ने रामविलास पुत्र राम बिंद सहित 9 लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार की देर रात्रि रामविलास सहित इनके परिवार के लोग लाठी-डंडे पत्थर से लैस मेरे लड़के संजय बिंद की पुराने विवाद को लेकर हत्या कर दिए हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों के बीच में बिजली का खंभा लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों लोगों के बीच मनमुटाव होने के कारण इस घटना के घटित होने की जानकारी प्रथम दृष्टया सामने आयी है। मामले की और भी गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने थानाध्यक्ष को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। तनाव को देखते हुए मृतक के घर पर पुलिस एवं पीएसी तैनात कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार