वरिष्ठ अस्थि रोग सर्जन डाॅ. अजीत सैगल को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। वरिष्ठ अस्थि रोग सर्जन डॉक्टर अजीत सैगल को चिकित्सकीय सेवा में 40 वर्ष पूरे करने पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें महमूरगंज स्थित एक निजी होटल में ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में दिया गया। वहीं अस्थि रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते हुए 50 वर्ष पूरा करने के लिए डॉ. के. पी. अग्रवाल को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस मौके पर टी. पी. श्रीवास्तव मेमोरियल ओरेशन लेक्चर दिल्ली के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव मार्या ने कहा कि डॉक्टर सैगल ने दिसंबर 1980 से वाराणसी में कार्य करना शुरू किया। उन्होंने हिंदू सेवा सदन, पब्लिक वेलफेयर, गुरु नानक अस्पताल एवं डीएलडब्ल्यू अस्पताल में सेवाएं दी हैं। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर सैगल ने उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाओं से पहचान बनाई है। डॉक्टर सैगल वाराणसी आई. एम. ए. के सचिव एवं अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं, और दोनों पदों पर कार्य करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सचिव एवं अध्यक्ष का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।



डॉक्टर सैगल ने बी. एन. सिन्हा, बी. मुखोपाध्याय एवं नेल ओरेशन दिया है, और अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपना शोध पत्र और लेक्चर दिया है। डॉक्टर सैगल इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंटरलॉकिंग सर्जन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। सेंट्रल जोन एवं उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  

समारोह में डॉ कौशल अग्रवाल, डॉक्टर संतोष सिंह, डॉक्टर स्वरूप पटेल, डॉक्टर एस. के. सिंह, डॉक्टर राकेश सिंह, डॉक्टर के. पी. अग्रवाल, डॉ. अभिनव अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे। सभी ने डॉक्टर सैगल को बधाई दी। डॉ अभिनव अग्रवाल ने डॉक्टर अजीत कुमार सैगल के उपलब्धियों के बारे में बताया। डॉक्टर सैगल को डॉ. एस. सी. गोयल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार