आजमगढ़ में पति से अनबन के बाद विवाहिता ने लगा ली फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज

मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गुरुवार को विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली के उपरेज पुर निवासी सुरेश ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में चार वर्ष पूर्व दिवाकर के साथ की थी। दोनों की ढाई वर्ष की एक बच्ची भी है। दिवाकर घर चलाने के लिए मजदूरी करता था। जिससे आर्थिक परेशानी रहती थी और अक्सर दोनों में नोक झोंक होती रहती थी। बुधवार की रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। 

पुलिस के मुताबिक प्रियंका ने सुबह घर की छत के चुल्ले में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी परिजनों को  हुई। जबकि मृतका के मायके वालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। मृतका के भाई मुन्नीलाल व पड़ोसी ने बताया कि प्रियंका के ससुराल वालों ने फोन पर सूचना दी थी कि प्रियंका कोरोना से पीड़ित है जिस पर हम लोग जब प्रियंका के ससुराल पहुंचे तो घर के अंदर प्रियंका का शव दुपट्टे के सहारे छत से लटक रहा था और सब घर वाले फरार थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा