बलिया में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

थाने में महिलाओं के चीख-पुकार से गमगीन हो गया माहौल



जनसंदेश न्यूज़

बिल्थरारोड/बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीयर-सोनाडीह राजमार्ग के ग्राम गौरी ताल घोसा में मंगलवार को लगभग 10 बजे सरकारी खाद्यान्न लदी ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक समेत खाद्यान्न को अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी विवेचना चैकी प्रभारी टंगुनिया दिनेश शर्मा को सौंपी गई है। घटना की सूचना से परिजनों पर दुरूखों का पहाड़ टूट पड़ा। उभांव थाने में महिलाओं की चीख पुकार से पूरा माहौल ही गमगीन हो गया था।

उभांव थाने में पंजीत मुकदमा के अनुसार स्कूटी नम्बर यूपी 60 एके 0918 पर सवार होकर मृतक ज्ञानेन्द्र कुमार सौरभ चंचल (20) पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी सोनाडीह तथा सुशील यादव (19) पुत्र प्रेमप्रकाश यादव निवासी चैहानपुर, थाना मधुबन, जिला-मऊ  बिल्थरारोड से सोनाडीह के लिए जा रहे थे। अभी वंे गौरी ताल घोसा पहुंचे थे कि पीछे से सरकारी खाद्यान्न लदी ट्रक नम्बर यूपी 60 एच 1974 तेज रफ्तार से पहुंची और स्कूटी में जा भिड़ी। 

इससे जहां दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वही स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। मृतक सुशील यादव अपने माता-पिता का एकलौता संतान था। इस घटना दुरूखद घटना को लेकर भारत बन्द कार्यक्रम को सपा ने स्थगित कर दिया। इसकी सूचना सुरक्षा की जानकारी लेने पहुंचे एडीएम राम आसरे, एएसपी संजय यादव, एसडीएम सन्त कुमार को सपाजनों ने दिया। 

इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, आद्याशंकर यादव एडवोकेट, ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, डा. ममता चंद्रा, मतलूब अख्तर, इरफान अहमद, प्रधान प्रतिनिधि जेपी यादव, अनिल यादव, रमेश साहनी, गीता देवी, रामाश्रय यादव फाईटर, अंगद यादव, संजय यादव, राजाराम यादव, विजय यादव, आफताब अहमद, झुनझुन यादव, राजू पाण्डेय, मंटु यादव, अच्छेलाल यादव, प्रधान राधा मोहन चैहान आदि मौजूद रहे।

आर्थिक सहायता देने की मांग

बिल्थरारोड। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव एडवोकेट ने मृत ज्ञानेन्द्र कुमार सौरभ (चंचल) तथा सुशील कुमार के परिजनों को डीएम स्तर से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। इस पर मौके पर मौजूद एडीएम राम आसरे ने डीएम से वार्ता कर स्थानीय प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार