बेटे मौत की सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकें पिता, बाप-बेटे की एक साथ मौत, पांच अविवाहित पुत्रियों के सिर से उठा पिता का साया



प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत तरयां निवासी नरेश शर्मा (39) पुत्र छोटेलाल शर्मा का बीते 15 दिसम्बर से एक निजी हॉस्पिटल में  इलाज चल रहा था। गुरुवार शाम को नरेश शर्मा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नरेश शर्मा की लाश दरवाजे पर पहुंचते ही पिता छोटेलाल शर्मा (72) बेटे का अंतिम दर्शन करने लाश के पास पहुंचते ही सदमे में उनकी भी मौत हो गई। पुत्र और पिता की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी आजिविका पारंपरिक नाई का कार्य करके चलाता था। मृतक नरेश शर्मा पांच पुत्रियों का पिता था। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि सबसे बड़े भाई रमेश शर्मा की मौत बीते कुछ साल पहले ही हो चुकी है। मृतक नरेश की पत्नी प्रेमा शर्मा के सामने दुखों का पहाड़ टूट गया। दहाड़े मारकर रोते-रोते बेसुध हो जा रही है। दोहरी मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चारों तरफ एक ही चर्चा हो रही है कि पिता और पुत्र की मौत के बाद विधवा प्रेमा अपनी पांच बेटियों की कैसे परवरिश करेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार