बच्चों के विवाद चटकी लाठियां, वृद्ध की मौत, आधा दर्जन घायल, चार पर मुकदमा



शशिकांत चैबे

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के निपराज गांव में बीती रात बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडे से हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मारपीट में दोनों तरफ से छह से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिला अस्पताल में कई घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। 

जिला अस्पताल में मृतक के बेटे श्यामू ने बताया कि रात करीब 10 बजे उसके गांव के चार-पांच लोग लाठी डंडा लेकर घर पहुंचे और बच्चों के उनके खलिहाल में जाने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर उन्होंने परिजनों पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया। पिटाई में घायल श्रीदेव यादव 60, सुशीला 45, विजय लाल यादव 35, चंदन 16 और चंद्रमा 12 को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

यहां डॉक्टर ने श्री देव को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार